Weather Update: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों को बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग की मानें तो 4 फरवरी यानी आज अधिकतर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी है। हरियाणा के 11 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 5 फरवरी को भी कई जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, जिन 11 जिलों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया है, उनमें सोनीपत, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, नूंह, रोहतक, भिवानी और दादरी जिले शामिल हैं। इस अलर्ट के बीच ही पानीपत, हिसार, करनाल और पंचकूला में सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई थी।
रात का तापमान 6.4 डिग्री तक कम हो गया। राज्य में महेंद्रगढ़ में सबसे कम तापमान 4.2 डिग्री रहा और सिरसा में सबसे ज्यादा 10 तापमान डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाओं के चलने से अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली। इससे दिन के तापमान में 7.3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 23.7 और यमुनानगर में सबसे कम 19.1 डिग्री तापमान दर्ज की गई। बीच-बीच में बादल छाए और उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।
सालों बाद जनवरी सबसे ठंडा महीना रहा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। हालांकि, 8 सालों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। 2016 के बाद ऐसी स्थिति देखने को मिली है, जब जनवरी में कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी, तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई थी। जनवरी में इस से पहले 2016 में राज्य में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। 2006 में 2.4 एमएम, 2007 में 0.5 एमएम, 2008 में 2.2 और 2009 में 3.9 और 2011 में 0.8 एमएम बारिश हुई थी।