Logo
भारतीय सेना ने मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र बेंगलुरु में 8 से 14 आयु वर्ग के मुक्केबाज़ी, हॉकी, नौकायन एवं स्विमिंग खेलों में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी में भर्ती के लिए 5 से 8 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। दो आयु वर्ग श्रेणियों में ट्रायल होगा।

Haryana: भारतीय सेना ने मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र बेंगलुरु में 8 से 14 आयु वर्ग के मुक्केबाज़ी, हॉकी, नौकायन एवं स्विमिंग खेलों में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी में भर्ती के लिए 5 से 8 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। दो आयु वर्ग श्रेणियों में ट्रायल होगा। पहली श्रेणी में खिलाड़ी की आयु 5 फरवरी 2010 व 5 फरवरी 2016 के बीच होनी चाहिए तथा वह तीसरी कक्षा उर्त्तीण होना चाहिए । दूसरी श्रेणी में खिलाड़ी की आयु 5 फरवरी 2008 व 4 फरवरी 2010 के बीच होनी चाहिए तथा वह कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो और उन्हें उक्त खेलों में राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में कोई पदक जीता हो।

शारीरिक मापदंड पर उतरना चाहिए खरा

भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाले ट्रायल में 8 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 134 सेमी व वजन 29 किलोग्राम, 9 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 139 सेमी व वजन 31 किलोग्राम, 10 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 143 सेमी व वजन 34 किलोग्राम, 11 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 150 सेमी व वजन 37 किलोग्राम, 12 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 153 सेमी व वजन 40 किलोग्राम, 13 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 155 सेमी व वजन 42 किलोग्राम तथा 14 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 160 सेमी व वजन 47 किलोग्राम होना चाहिए। पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र बेंगलुरु के खेल परिसर में 5 फरवरी से प्रातः 6 बजे शुरू होगा।

भारतीय खेल व भारीय सेना के बीच हुआ है समझौता

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्विमिंग के लिए 9567345347, मुक्केबाज़ी के लिए 7892766021, नौकायन के लिए 7019397105 तथा हॉकी के लिए 7204793183 पर युवा सम्पर्क कर सकते हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय सेना के बीच एक संयुक्त समझौता ज्ञापन है जो कम आयु वर्ग के उभरते खिलाड़ियों को तराशकर भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। मेडिकल जांच सेना अस्पताल में की जाएगी। खिलाड़ी के शरीर के किसी भी भाग पर टैटू नहीं होना चाहिए। चयन के बाद खिलाड़ियों की रहने, खाने तथा चौथी से दसवीं तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। दसवीं के बाद 17 वर्ष 6 महीने की आयु पूरा होने पर सभी खिलाड़ियों को आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती किया जाएगा और उन्हें भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने की अनुमति दी जाएगी।

5379487