Logo
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लग्जरी कारें चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Kurukshetra: पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लग्जरी कारें चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध अन्वेषण शाखा-दो की टीम ने लग्जरी कार चोरी करने के आरोप में दीपक खन्ना वासी उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली व भूपिन्द्र सिंह वासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली व गुरमीत सिंह वासी किशोर नगर ताजपुर रोड थाना डिविजन लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरीशुदा 6 लग्ज़री कार बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

कुरुक्षेत्र में दोस्त के घर के बाहर खड़ी की थी कार

जानकारी अनुसार अमन खुराना ने 9 फरवरी को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी को वह अपनी कार से निजी काम के लिए जयपुर गया था। रात को कार सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र में अपने दोस्त के घर के सामने खड़ी कर दी। अगली सुबह उसके दोस्त को कार घर के सामने नहीं मिली, जिसे कोई चुरा ले गया। उसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल राममेहर को दी। बाद में मामलों की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-दो को दी गई।

कार चोरी के मामले में ये पकड़े गए आरोपी 

अपराध अन्वेषण शाखा-दो प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल, पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल रामकुमार, कुलदीप सिंह, विरेन्द्र विक्रम व दिनेश कुमार की टीम ने लग्जरी कार चोरी करने के आरोपी गुरमीत सिंह वासी किशोर नगर ताजपुर रोड थाना डिविजन लुधियाना पंजाब को काबू कर गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी जांच के लिए 10 दिन के रिमाण्ड पर लिया। आरोपी गुरमीत सिंह की पहचान पर गाड़ी चोरी करने के दोनों आरोपी दीपक खन्ना वासी उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली व भूपिन्द्र सिंह वासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरीशुदा लग्जरी कारों सहित 06 कारें बरामद की। आरोपियों से बरामद कारों में स्कॉर्पियो, इनोवा, फार्चूनर आदि गाड़ियां शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज 

अपराध अन्वेषण शाखा-दो प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना वासी उतम नगर पश्चिमी दिल्ली के खिलाफ दिल्ली में गाड़ी चोरी के करीब 6-7 दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक जिला पंचकूला अदालत से भगोड़ा आरोपी घोषित है। इसके साथ ही आरोपी गुरमीत सिंह वासी किशोर नगर ताजपुर रोड थाना डिविजन लुधियाना पंजाब के खिलाफ भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी गुरमीत सिंह पंजाब से भगोड़ा आरोपी घोषित है। आरोपी दीपक कार स्कैनर की सहायता से स्कैन करके गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

आरोपी ऐसे करते थे गाड़ियों की चोरी

अपराध अन्वेषण शाखा-दो प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना वासी उतम नगर पश्चिमी दिल्ली लग्जरी गाड़ी का शीशा तोड़कर कार स्कैनर की सहायता से गाड़ी को स्टार्ट करके चोरी करता था। आरोपी के पास टोयोटा कंपनी की गाड़ियों की मास्टर चाबी भी है, जिसकी सहायता से टोयोटा कंपनी की किसी भी गाड़ी को आसानी से खोलकर चोरी कर लेता था। चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को ढाई-तीन लाख रुपए में आरोपी गुरमीत सिंह को बेच देता था। आरोपी गुरमीत गाड़ी को फाईनेंस की गाड़ी बताकर या दूसरे राज्यों असम व अरुणाचल प्रदेश आदि से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगी कीमतों पर बेच देता था।

5379487