Logo
खनौरी बॉर्ड पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई है। वह किसानों की मांग को लेकर पिछले 43 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं।

 Jagjit Singh Dallewal Health Update: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। वह पिछले 43 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। खबरों की मानें, तो सोमवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उनका बीपी 88/52 तक पहुंच गया था। एक घंटे तक उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। हालांकि, एक घंटे बाद उनका बीपी सामान्य हुआ। ऐसे में सवाल है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कब कराया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब काफी गंभीर हो गई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। सोमवार की रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने काफी देर तक उनके हाथ-पैर मसले और फिर पानी पिलाया। वहीं डल्लेवाल की तबीयत का पता चलते ही मौके पर मौजूद सभी किसान जाग गए। उन्होंने रात को ही डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई हाई पावर कमेटी ने भी डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे अपील करते हुए कहा कि वो अस्पताल में भर्ती हो जाएं और अपना ट्रीटमेंट कराएं। लेकिन, डल्लेवाल ने कमेटी की बात मानने से इंकार कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 400 फ्लाइट्स लेट, जम्मू-कश्मीर में 2 फीट बर्फबारी 

खबरों की मानें, तो सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी पूर्व जज नायब सिंह के नेतृत्व में डल्लेवाल से मिलने पहुंची थी। इस दौरान नायब सिंह ने डल्लेवाल कहा कि आपकी सेहत और जिंदगी की सभी को जरूरत है, इसलिए आप बेशक अपना अनशन खत्म न करें, लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट ले लें। इसके जवाब में डल्लेवाल ने कहा कि उनके लिए किसानी पहले है और सेहत बाद में है। ऐसे में डल्लेवाल ने एक बार फिर से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील को ठुकरा दिया है। इस दौरान कमेटी में खेतीबाड़ी माहिर देविंदर शर्मा, अर्थशास्त्री रणजीत घुम्मन, पंजाब फार्मर्स कमीशन के चेयरपर्सन सुखपाल सिंह, पूर्व डीजीपी बीएस संधू एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान 

बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को किसानों की महापंचायत के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने करीब 9 मिनट तक किसानों को संबोधित किया था। जिसके बाद उन्हें चक्कर आ गए और उल्टियां होने लगी थी। उनका ब्लड प्रेशर भी कम हो गया था। 

5379487