Logo
किसान नेताओं ने शनिवार को ऐलान किया है कि अगर डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से उठाकर ले जाया गया तो खून-खराबा हो जाएगा।

किसान अपनी मांगों को लेकर शंभु और खनौरी बॉर्डर पर अड़े हुए है। वहीं किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पिछले 26 दिन से जारी है। इसी बीच किसानों ने ऐलान किया है कि उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को यहां (खनौरी बॉर्डर) से उठाकर ले जाया जाए, तो खून खराबा हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 26 दिन हो गए हैं। हालांकि, गुरुवार के दिन डल्लेवाल नहाने के बाद बेहोश हो गए थे, तभी से उनका बीपी ठीक नहीं है।डल्लेवाल ने आज किसी से भी मुलाकात नहीं की है। लेकिन, एक मैसेज जरूर दिया है।

खबरों की मानें, तो सुरजीत सिंह फूल ने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा के हेडक्वार्टर में तैनात फोर्स को खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना किया जा रहा है। दिल्ली में सांसदों की धक्कामुक्की हुई, तो वहां सभी लोग हालचाल पूछने जा रहे हैं, लेकिन यहां एक वरिष्ठ किसान नेता पिछले 26 दिन से आमरण अनशन पर हैं, उन्हें देखने के लिए कोई नहीं आया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के किसानों को खनौनी बॉर्डर पर आने से रोका जा रहा है और रास्ते भी बंद किए गए हैं।

वहीं सुरजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में पुलिस किसानों के घरों में जा रही है। खनौरी बॉर्डर पर पंजाब प्रशासन की ओर से एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। जहां डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। इसी बीच सुरजीत सिंह फूल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जगजीत सिंह डल्लेवाल को यहां से उठाकर ले गए, तो खून-खराबा होगा।

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 26वां दिन, किसान नेता अस्पताल में न शिफ्ट करने पर अड़े

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने की डल्लेवाल से मुलाकात

बताया जा रहा है कि किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी जगजीत सिंह खनौरी बॉर्डर पहुंचे और डल्लेवाल से मुलाकात की। इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता दल्लेवाल से मिलने पहुंच चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक और भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भी डल्लेवाल से मिलने पहुंची थी और उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से अपील की थी। सब एकजुट होकर किसानों के आंदोलन का समर्थन करें। वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी डल्लेवाल के समर्थन में अपना बयान दे चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- Om Parkash Chautala Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि

5379487