Logo
हरियाणा में जींद के कुम्हारन मोहल्ले में आग से झुलसी सास बहू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि आग से झुलसे बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। गैस सिलेंडर लीक होने से हुए हादसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जींद। गुरुवार 6 जून को शहर के कुम्हारान मोहल्ला में गैस सिलेंडर लीक होने पर फ्रीज कैंप्रेसर फटने से भड़की आग से झुलसी सास बहू की अस्पताल में उपचार के बाद मौत हो गई। घटना के दिन आरती रसोई में चाय बनाने के लिए गई तो अचानक रसोई में आग भड़क गई थी। जिससे फ्रीज का कंप्रेसर फटा और बहू को बचाने के लिए रसोई में घुसे अमित व उसकी मां भी आग से झुलस गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आरती व उसकी सास बबली की मौत हो गई। सास बहू की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

एक साल पहले हुई थी शादी

अमित व आरती की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। अमित AC, RO समेत इलेक्ट्रिक उपकरण ठीक करने का काम करता है। 6 जून को जैसे ही आरती ने चाय बनाने के लिए तीली जलाई तो अचानक आग भड़क गई। जिसने आरती को अपनी चपेट में ले लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मां बबली के साथ अमित आरती को बचाने पहुंचा तो रसोई में आग भड़कने के बाद फ्रीज का कंप्रेसर फटने से जोर का धमाका हुआ। जिसने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया तथा धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने झुलसी अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। उपचार के दौरान आरती व बबली की मौत हो गई। 

पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

अमित के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है। अमित का बड़ा भाई भी शादीशुदा है। बबली और आरती की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पहले रविवार को अमित को छुट्टी दे दी गइ्र थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

5379487