Logo
गहरे कोहरे व धुंध के चलते चीका पटियाला स्टेट हाई वे पर एक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई।  मरने वालों में बिहारी के मजदूरों के परिवार का एक लड़का व एक लड़की चांदनी बताई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Kaithal : सुबह गहरे कोहरे व धुंध के चलते चीका पटियाला स्टेट हाई वे पर एक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में बिहारी के मजदूरों के परिवार का एक लड़का व एक लड़की चांदनी बताई गई है। वहीं, सड़क हादसे का बस भी शिकार हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस दोनों ही मामलों में मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

बीच सड़क ट्राली रोकने से हुआ हादसा 

पटियाला रोड से ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर व ट्राली चीका की तरफ आ रही थी। इसी बीच उपरोक्त दोनों बच्चों ने ट्राली चालक से उन्हें भी बैठाने की गुहार लगाई, जिस पर ट्राली चालक ने बीच सड़क ही ट्राली रोक दी और दोनों बच्चे ट्राली के पीछे से ट्राली में चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पीछे समाना से दिल्ली वाया चीका जाने वाली बस आ गई और धुंध के चलते बस का ड्राइवर इस बात का अनुमान नहीं लगा सका कि सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। नतीजा यह हुआ कि बस पीछे से ट्राली से टकरा गई और दोनों बच्चे बस व ट्राली के बीच आ गए। हादसे में दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। दुर्घटना के चलते बस में बैठे करीब आधा दर्जन लोगों को भी चोटें आई।

हादसे में घायलों का अस्पताल में करवाया उपचार 

बस व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में घायल हुए लोगों का उपचार अस्पताल में करवाया गया। घायल लोगों में रोशन समाना, किरण कपूर समाना, गुरमीत समाना, बलजिंद्र गांव बनेड़ा व राजवंत कौर गांव गुमथला गढ़ू शामिल हैं। लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी आई और लोगों की सहायता से घायलों को सनातन धर्म महावीर दल अस्पताल चीका में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतकों को गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। एसएचओ चीका ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

कार की टक्कर से प्रवासी युवक की मौत

कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर गुढ़ा के समीप सड़क हादसे में एक प्रवासी युवक की मौत हो गई। इस बारे में मध्यप्रदेश के जिला दमोह में जबेरा वासी लखन ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का कार्य करता है। उनका भतीजा बिजेंद्र मंगलवार सांय करीब सात बजे बस स्टैंड स्थित की दुकान से सामान लेने जा रहा था, तभी कनीना की ओर से आई बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद ने अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

 

5379487