Accident In Kaithal: हरियाणा के कैथल में शनिवार को सब्जी मंडी में कार ने 5 लोगों को कुचल दिया है। जानकारी के अनुसार, कार चलाना सीख रहे एक युवक ने कुर्सियों पर बैठकर आपस में बात कर रहे 5 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीन युवक वहीं पर गिर गए, लेकिन बाकी के दो युवकों को कार 20 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई। हालांकि इसमें किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया। इस हादसे में तीन लोगों को मामूली चोट लगी है, लेकिन दो युवक ज्यादा घायल हो गए हैं जिन्हें कार अपने अपने बोनट पर उठाकर दूर तक ले गई। घायलों को चीका के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि हादसे में घायल सभी युवक मंडी में मुनीम का काम करते हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर
बताया जा रहा है कि युवक अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग एक साथ बैठकर बात कर रहे थे। उसी समय कार चलाना सीख रहे युवक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार सामने बैठे सभी युवकों को रौंदते हुए निकल गई।
घटना की सीसीटीवी फुटेज
यह पूरी घटना पास के दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। इसके मुताबिक शनिवार दोपहर 2:50 बजे के समय 5 युवक अनाज मंडी में बैठकर बात कर रहे थे। उसी समय एक सफेद रंग की कार ने आकर उन्हें टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीन युवक वहीं पर गिर गए और उठकर साइड हो गए, लेकिन दो लोगों को कार ने कुछ दूर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई। एक युवक कार के बोनट पर उछल रहा था, जबकि दूसरे युवक को कार घसीट रही थी। यह देखकर आस-पास के लोगों भागकर वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: नए साल पर दर्दनाक सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत 16 घायल