Bribe Case News। एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने कैथल में जिला पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को ठेकेदार से एक लाख और कैथल में आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत के साथ महिला एएसआई को सहित तीनों को गिरफ्तार किया।
करनाल रोड बाइपास से गिरफ्तार
कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार देर शाम करनाल रोड बाइपास से एक जिला पार्षद व एक जिला पार्षद प्रतिनिधि को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने दोनों ही पार्षदों ने रिश्वत के रूप में मांगी गई एक लाख रुपये की राशि भी बरामद की है। एसीबी के डीएसपी विजय नेहरा के नेतृत्व में की गई है। हिसार के राजथल गांव निवासी ठेकेदार बिजेंद्र की शिकायत पर जिला पार्षद विक्रम कश्यप और पार्षद प्रतिनिधि भारत हरसौला को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ठेकेदार ने पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना दी थी। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने पार्षदों पर दबिश देने की योजना बनाई। फिर वीरवार शाम के समय ठेकेदार ने एक लाख रुपये की राशि जैसे ही बुलाकर दोनों को दी टीम ने उन्हें पैसों के साथ काबू कर लिया।
महिला एएसआई के भी हाथ हुए लाल
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम ने सिरसा के डबावाली थाने में दर्ज एक एफआईआर में आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए महिला एएसआई कमला ने रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने एएसआई को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता को 25 हजार रुपये दिए तथा रिश्वत के पैसे लेने के बाद महिला एएसआई को 25 हजार की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आईओ कमला द्वारा डबवाली पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में से जांच के दौरान शिकायतकर्ता को लाभ पहुंचाने की एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।;