Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे की हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ। पुलिस मामले में आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

Gurugram: मदर्स डे से एक दिन बाद ही अपने आठ साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। सेक्टर-17-18 थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी महिला ने कारणों का खुलासा नहीं किया है। ज्ञात रहे कि सोमवार को सेक्टर-17-18 थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक आठ वर्षीय बच्चे की कल्याणी अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। जिस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर बच्चे के शव के पास ही मृतक बच्चे के पिता यूपी के लखीमपुरखीरी निवासी अरविन्द कुमार व उसकी मां पूनम देवी मिले। जो यहां गांव सरहौल किराए पर रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया।

लेबर का काम करता हैं मृतक का पिता

अरविन्द कुमार ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि यह सैक्टर-27 गुरुग्राम में पिछले करीब एक साल से लेबर का काम कर रहा है। जब वह मजदूरी पर था तो दोपहर को उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके बेटे कार्तिक की तबीयत ज्यादा खराब है। सूचना पर वह अपने किराए के मकान पर पहुंचा तो उसके मकान के बाहर काफी लोग खड़े मिले और उसकी पत्नी के रोने की आवाज आ रही थी। इस पर अरविंद ने अपनी पत्नी के पास जाकर देखा तो पत्नी की गोद में उसका बेटा था। उसने अपने बेटे को देखा तो वह बेहोश मिला। उसकी गर्दन पर निशान थे। वह उसी समय अपने बेटे को पत्नी के साथ कल्याणी अस्पताल लेकर गया। जहां पर चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।

मां ने ही की थी बच्चे की हत्या

बच्चे की मौत के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने बच्चे की हत्या करने वाली मृतक बच्चे की मां पूनम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बच्चे की हत्या क्यों की गई, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल बच्चे की मौत से उसके पिता का बुरा हाल है।

5379487