Logo
Kuldeep Bishnoi Resignation: कुलदीप बिश्नोई ने महासभा के संरक्षक पद से आज इस्तीफा दे दिया है। एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये उन्होंने लोगों को इस्तीफे के बारे में बताया है।

Kuldeep Bishnoi Resignation: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने आज यानी 8 दिसंबर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को अपना इस्तीफा भेजा है। अब कुलदीप बिश्नोई की जगह पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद संरक्षक पद का कार्यभार संभालेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

12 साल तक संरक्षक पद पर काम

पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के निधन के बाद कुलदीप बिश्नोई ने करीब 12 साल तक संरक्षक पद पर काम किया है। कुलदीप बिश्नोई ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये उन्होंने कहा कि वह किसी निजी कारणों की वजह से  संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह सभी साधु संतों और समाज के सभी लोगों का आभार करते हैं, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के निधन के बाद उन पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी समाज के हित में काम करने के लिए  24 घंटे तैयार रहेंगे।

Also Read: राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक्टिव हुए कुलदीप बिश्नोई, अमित शाह से की मुलाकात, लोग उठा रहे सवाल

29 सदस्यीय समिति का गठन किया

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का एक गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण के लिए गए हमारे पूर्वजों की परंपरा को भी महासभा ने आगे बढ़ाया है। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने आगामी महासभा के चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में लोकतांत्रिक प्रणाली के मुताबिक महासभा के चुनाव संपन्न हुए थे।

अब आने वाले चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति महासभा के चुनावों की प्रक्रियाओं का संचालन करेगी। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को बनाए रखने के लिए और समाज को बुलंदियों तक ले जाने के लिए चुनावों का हिस्सा बनें। 

Also Read: हरियाणा में बिश्नोई महासभा में बवाल, देवेंद्र बुढ़िया और कुलदीप बिश्नोई ने एक दूसरे को पद से हटाया, आज होगी 'महापंचायत

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487