Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में एक कलयुगी मां अपनी 15 दिन की बेटी को मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

Gurugram: सेक्टर-29 एरिया में एक कलयुगी मां अपनी 15 दिन की बेटी को मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। जब एक व्यक्ति की नजर सड़क किनारे रोती हुई मासूम पर पड़ी तो इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कलयुगी मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर पड़ी थी बच्ची

पुलिस को दी शिकायत में यूपी मूल के देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह 26 जून को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद था। वह बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसे एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। काफी देर तक वह अपने आसपास देखता रहा, लेकिन उसे कोई बच्चा या महिला ऐसी नजर नहीं आई जिसकी गोद में बच्चा हो। अचानक उसकी नजर सड़क किनारे पर पड़ी, जहां एक बच्चा रो रहा था। इस पर वह नजदीक पहुंचा तो पाया कि एक बच्ची रो रही है। इस बारे में उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को गोद में ले लिया और अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।

15 दिन की बताई जा रही मासूम बच्ची

पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बेटी होने पर कोई महिला इस 15 दिन की बच्ची को सड़क किनारे छोड़कर चली गई। वहीं, दूसरी तरफ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बच्ची को जन्म किसी ऐसी महिला ने दिया है जिसकी शादी नहीं हुई है। मामले में हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है ताकि मासूम को सड़क किनारे छोड़कर जाने वाली मां को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस आसपास के क्षेत्र में भी पूछताछ कर रही है। साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच की जा रही है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487