Kurukshetra: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा द्वारा वीरवार को किसान आंदोलन के चलते जारी अलर्ट और सड़कों के बंद होने के कारण 20 फरवरी से शुरू होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन (दूरवर्ती शिक्षा) के पाठ्यक्रमों व अन्य स्पेशल कोर्सिज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। इस संबंध में परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। विवि की तरफ से जल्द ही नई तिथि जारी कर दी जाएगी।
इंटरनेट सेवा बंद होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में हो रही परेशानी
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। कई जिलों में इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने से सभी परीक्षा केन्द्रों सहित छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई अंतर्राज्यीय मार्ग भी अवरुद्ध हो गए है जिसके तहत छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।
इन विषयों की परीक्षाएं होनी थी शुरू
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं में बीए पार्ट-एक, एम.कॉम प्रथम, बी.लिब साइंस, एमएससी ज्योग्राफी प्रथम, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी केमिस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी कम्प्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी फोरेंसिक साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी ज्योग्राफी चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी फिजिक्स चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी सांख्यिकी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी प्रथम, एमए सोशोलोजी प्रथम सेमेस्टर, एमए वूमेन स्टडीज प्रथम सेमेस्टर, मास्टर ऑफ सोशल वर्क चतुर्थ सेमेस्टर, एमबीए/एमसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।