Logo
Laborer Committed Suicide: हरियाणा के झज्जर में एक मजदूर युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है।

Laborer Committed Suicide: झज्जर के मारोत गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक का शव गांव से गुजरने वाली नहर पास पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।  सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है।

मजदूरी का काम करता था मृतक

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय रविंद्र के रूप मे हुई है, वह अविवाहित था और मजदूरी का काम करता था। मृतक का एक भाई और एक बहन है। जबकि उसके पिता, एक भाई और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक गुरुवार को घर से निकाला था, जिसके बाद उसकी लाश ही मिली।

पुलिस ने लिया मृतक के बहन का बयान

झज्जर की छूछकवास चौकी के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। जिस चलते उसने आत्महत्या की होगी। वहीं, पुलिस ने मृतक रविंद्र की बहन संतोष के बयान पर 174 की इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Also Read: फरीदाबाद झील में डूबा किशोर, भाइयों के साथ नहाने गया था मृतक, पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इनकार

12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

आए दिन आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही कुछ हिसार में भी देखने को मिला है। यहां पर एक 12वीं के छात्र ने पेपर में फेल होने के कारण अपनी जान दे दी। यह छात्र रेड स्क्वायर मार्केट में स्थित पीजी में रहता था। वहीं पर पीजी के बाथरूम से छात्र का शव मिला। वहीं छात्र की पहचान 19 वर्षीय विनीत के रूप में हुई है, जो  पीजी में रहकर वीएलडीए की तैयारी कर रहा था। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

5379487