Kurukshetra : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में उमरी रोड कुरूक्षेत्र में 5.39 एकड़ भूमि पर बनने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास स्मारक का शिलान्यास किया। इस स्मारक का निर्माण कार्य लगभग 25 करोड़ की लागत से संपन्न किया जाएगा। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में गुरू रविदास के विशाल भव्य मंदिर का शिलान्यास किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कुरूक्षेत्र में 5 एकड़ भूमि में गुरू रविदास के भवन निर्माण की घोषणा की थी और आज इसके निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई है।
मनोहर लाल द्वारा लागू की गई नीति व योजनाएं देश में घर-घर पहुंचेगी
सीएम नायब सिंह ने कहा कि भगवान कृष्ण की भूमि पर संत शिरोमणि गुरु रविदास का भव्य भवन बनाने का विचार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ही था, जो आज मूर्तरूप ले रहा है। आने वाले समय में मनोहर लाल द्वारा लागू की गई नीति व योजनाएं, जिनका लाभ आज हरियाणा में नागरिकों को मिल रहा है, वे देश में घर-घर पहुंचेगी। उनके कार्यकाल में शुरू किए गए कार्यों को तेजी से करवाया जा रहा है, ताकि हरियाणा की प्रगति हो सके।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुरु रविदास स्मारक का किया स्वागत
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक के लिए भूमि पूजन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार इस तरह के कदम उठाना बहुत ही गौरव की बात है। समाज हित और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने के लिए राज्य की भाजपा सरकार अहम कदम उठा रही है। महान गुरुओं की याद में इस तरह के स्मारक बनाने का फैसला ऐतिहासिक है, यह सर्वसमाज के लिए गौरव की बात है। गुरु रविदास की वाणी सर्व समाज को दिशा देने का काम करती है, समाज के हर तबके को साथ में लेकर ही देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया सकता है।