Lok Sabha Election 2024: हरियाणा ही नहीं देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच आज, रविवार को हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की और इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे हमारे यहां शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है, उसी प्रकार हमारे पार्टी के नाराज सभी नेताओं को हमने मना लिया है। अब बीजेपी राज्य के सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी।आपको बता दें की यह प्रेस वार्ता उन्होंने हुडा कांप्लेक्स स्थित जिला ऑफिस में की।
कांग्रेस नहीं कर पा रहे उम्मीदवार घोषित
उन्होंने इस प्रेस वार्ते में यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस साल सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे और अभी तक वह कई सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन बीजेपी के पास 10 के 10 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है।
मनोहर लाल ने कहा कि हमने अपने सभी नेताओं को मना लिया है। हमारी पार्टी में कोई किसी से नाराज नहीं है। आपको बता दे कि राज्य के पूर्व सीएम रह चुके मनोहर लाल
करनाल लोकसभा के उम्मीदवार हैं।
भाजपा में आकर शामिल हो रहे उम्मीदवार
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी इस साल एकजु होकर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर बहुमत के साथ जीत हांसिल करेगी। वहीं, गोपाल कांडा हमारे समर्थक रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हमारी पार्टी का अब किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई गठबंधन नहीं है। दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं और भाजपा में आकर शामिल होकर बिना शर्तों के जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
वहीं, लोकसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच केवल हार जीत ही नहीं, बल्कि एक दूसरे के रिकॉर्ड की बराबरी करने व रोकने की भी चुनौती रहेगी। एक नवंबर 1966 को संयुक्त पंजाब से अलग हुए हरियाणा में कांग्रेस ने अब तक तीन बार प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है। तीन बार शून्य पर रहने का रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। कारगिल युद्ध के बाद पहली बार इनेलो के साथ गठबंधन में प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत चुकी भाजपा 2024 में 2019 का रिकॉर्ड दोहरा पाए तो प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीट जीतने के मामले में कांग्रेस के बराबर आकर खड़ी हो जाएगी।