Vijay Sankalp Rally: हरियाणा के नारनौंद में आज सोमवार को सीएम नायब सैना की विजय संकल्प रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में भारतीय किसान नौजवान यूनियन के जिला उप प्रधान बलवान लोहान और उनके अन्य साथियों ने सीएम से सवाल करने की घोषणा की थी।
इस रैली से पहले ही पुलिस ने सुबह किसान नेता विशाल कुली जांगड़ा, बलवान लोहान, सुनील कुमार और अन्य किसानों को बलवान लोहान के घर पर इकट्ठा करने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया।
किसान के निवास पर पुलिस बल तैनात
इस दौरान नारनौंद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहे। किसानों के नजरबंद होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान उनसे मिलने निवास स्थान पर पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मी पहले से ही वहां तैनात मिले। इसे लेकर बलवान लोहान ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है।
किसान लेंगे कड़े फैसले
किसान नेता ने कहा कि राज्य के सीएम किसान वर्ग से संबंधित है। वह उनसे किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर सवाल करना चाहते थे। लेकिन सरकार ने सुबह ही पुलिस बल मेरे घर पर तैनात कर मुझे नजरबंद कर दिया। देश में लोकतंत्र होने के बाद भी जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
Also Read: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की किसानों से जुबानी जंग, बोले- आपने बुलाकर बेइज्जत किया
उन्होंने ये भी कहा कि इसका खामियाजा सरकार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। यूनियन की ओर से लोकसभा चुनाव के संबंध में जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाएंगे।