Logo
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों पर शिकंजा कसते हुए शिक्षा विभाग ने एमआइएस पोर्टल पर हाजिरी लगाने के सख्त निर्देश दिए है। अगर किसी स्कूल ने कोताही बरती को उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Mahendragarh : शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की एमआइएस पोर्टल पर हाजिरी को लेकर सख्त हो गया है। निदेशालय ने पत्र जारी कर प्रभारियों को पोर्टल पर हाजिरी दर्ज करने के निर्देश दिए। शत प्रतिशत हाजिरी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीईओ से लेकर डीईओ तक निगरानी करेंगे। यदि किसी स्कूल में हाजिरी पोर्टल पर नहीं लग रही है तो अधिकारियों को उस स्कूल मुखिया से हाजिरी लगाना सुनिश्चित कराना होगा। बार-बार कहने के बाद यदि कोई स्कूल मुखिया हाजिरी नहीं लगाते है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह स्कूलों का निरीक्षण करना होगा।

अध्यापकों व शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू की योजना

बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग फरलोबाज विद्यार्थियों सहित अध्यापकों पर शिकंजा कसने के लिए पोर्टल पर हाजिरी लगाने की योजना लेकर आया। इसके लिए सभी स्कूलों के नाम व कोड नंबर से लॉगिंग आईडी प्रभारियों को दी गई। इस एमआईएस पोर्टल पर रोजाना हाजिरी दर्ज करने के निर्देश दिए, लेकिन आदेशों के बावजूद भी काफी संख्या स्कूल में पोर्टल पर हाजिरी दर्ज नहीं कर रहे। पोर्टल पर हाजिरी न लगाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी। विभाग ने शत प्रतिशत हाजिरी पोर्टल पर लगाना सुनिश्चित कराने के लिए बीईओ व डीईओ को जिम्मेदारी सौंपी है।

परीक्षा की तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे अधिकारी

इस वर्ष विभाग की उम्मीद अनुसार राजकीय स्कूलों का बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम नहीं आया था। विभाग ने इस वर्ष इसमें सुधार करने की कवायद शुरू कर दी। प्रत्येक जिले को बोर्ड परीक्षा को लेकर लक्ष्य दिया है। विभाग ने अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे। जहां पर भी कमियां मिलेगी, उसमें सुधार करवाया जाएगा।

पोर्टल पर हाजिरी लगाने के दिए निर्देश

खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि विभाग ने बच्चों की हाजिरी एमआइएस पोर्टल लगवाने के निर्देश दिए हुए है। मुख्यालय के आदेशों के अनुसार एमआइएस पोर्टल पर हाजिरी लगवाई जा रही है। प्रतिदिन पोर्टल पर लगने वाली हाजिरी का मूल्यांकन किया जा रहा है। वहीं स्कूलों का निरीक्षण करके शिक्षकों को पोर्टल पर हाजिरी लगाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे है।

5379487