Logo
अंबाला में सोमवार की दोपहर एक मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंबाला में सोमवार की दोपहर एक मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। इस हादसे में दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार की दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ। पंजाब के तसलपुर गांव जुल्का की रहने वाली तीन युवतियां मनीषा, परविंदर और सिमरन कम्युनिटी सेंटर नन्योला में आई थी। तीनों ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स की कक्षा लेकर निकली थी और बस का इंतजार कर रही थी। तीनों माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान छज्जा गिर गया और तीनों मलबे के नीचे दब गई। इस हादसे में मनीषा और परविंदर की मौत हो गई। वहीं सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं शवों को सिटी नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
 

5379487