Logo
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परसिर में 6.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कॉरिडोर का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन कर गलियारा के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

Panchkula: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बड़ी सौगात देते हुए माता मनसा देवी मंदिर परसिर में 6.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कॉरिडोर का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन कर गलियारा के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कॉरिडोर का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा करीब छह माह में पूरा किया जाएगा। इससे पहले ज्ञानचंद गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

लाखों लोगों की आस्था का केंद्र माता मनसा देवी मंदिर

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लाखों लोगों की आस्था का भी केंद्र है। मंदिर परिसर को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वर्तमान में मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता और श्रद्धालुओं को घुमावदार सीढ़ियों से माता के दर्शन करने पड़ते है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा।

अतिरिक्त गलियारा होगा 20 फुट चौड़ा

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त गलियारा 108 मीटर लंबा और 20 फुट चौड़ा होगा। कॉरिडोर की शुरूआत में एक नया भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। इसके अलावा दूर- दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक छोटे सुदंर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही माता मनसा देवी मंदिर के समीप उपासना स्थल भी स्थापित किया जाएगा, जहां श्रद्धालु पूजा -अर्चना कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर एटीएम भी लगाया जाएगा। इस परियोजना के तहत लाईट एंड साउंड की सुविधा के साथ एक ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया जाएगा, जहां श्रद्धालु आराम से बैठकर माता के भजनों को सुन सकेंगे।

5379487