Logo
हरियाणा के अंबाला में नरवाना ब्रांच नहर से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ। विवाहिता 17 जून को पति के साथ कहासुनी होने के बाद से लापता थी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala: नरवाना ब्रांच नहर से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ। विवाहिता 17 जून को पति के साथ कहासुनी होने के बाद से लापता थी। विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की परिवार वालों की सहमति के बाद लव मैरिज हुई थी। पुलिस ने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

मृतका ने 2021 में की थी लव मैरिज

अंबाला छावनी के एकता विहार लाजवंती कॉलोनी के नरेंद्र चावला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी ज्योति गांव कलरहेड़ी के शुभम के साथ लव मैरिज करना चाहती थी। लेकिन उस समय उसकी बेटी की उम्र कम थी। उन्होंने साल 2021 में 18 साल की होने के बाद दोनों परिवारों की सहमति से बेटी की शादी शुभम के साथ कर दी। शादी के बाद से उसकी बेटी के पास एक सवा साल की बेटी थी। अभी भी उसकी बेटी 5 माह की गर्भवती थी। ज्योति 6 जून को अपने मायके में आई थी। यहां 15 जून तक रही। ज्योति ने उन्हें बताया था कि उसका पति शुभम और सास गुरविंदर कौर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इसकी वजह से उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

फोन में वीडियों बनाकर लापता हो गई थी मृतका

नरेंद्र चावला ने बताया कि उसकी बेटी को 17 जून को शुभम अस्पताल में जांच कराने के लिए लेकर गया था। यहां से वापस लौटते हुए दोनों में दहेज को लेकर कहासुनी हो गई। इसके पश्चात उसकी बेटी ने डर के चलते अपने मोबाइल में अपनी मर्जी से जाने के बारे में एक वीडियो बनाकर शुभम को भेज दिया। उसकी बेटी बाइक से उतरकर कहीं चली गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि उसकी बेटी ज्योति का शव नग्गल एरिया में नरवाना ब्रांच नहर से मिला है। उन्होंने बेटी के शव की शिनाख्त की और आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पंजोखरा थाने की पुलिस ने पति शुभम व सास गुरविंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487