Logo
Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सही मायने में पालन किया जाए।  

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं,  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सही मायने में पालन किया जाए। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर रखने और इनके सर्टिफिकेशन अनुमति प्रदान करने के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) बनाई गई है। CEO राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा लोक संपर्क, सूचना, भाषा व संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ मेंबर होंगे।

ये होंगे कमेटी में शामिल

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीआईबी-बीओसी चंडीगढ़ की संयुक्त निदेशक संगीता जोशी, भारतीय प्रेस परिषद के गुरिंदर सिंह, सूचना, लोक संपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया और संयुक्त निर्वाचन अधिकारी , हरियाणा राजकुमार इस कमेटी के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। वहीं, देश  के चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त एक पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे।

कमेटी करेगी ये काम

आयोग के द्वारा गठित की कमेटी किसी भी राजनीतिक पार्टी, उम्मीदवार या किसी अन्य व्यक्ति को विज्ञापनों के संबंध में सर्टिफिकेशन स्वीकार करने या अस्वीकार करने के संबंध में अपील पर निर्णय लेगी। ऐसी अपीलों पर निर्णय केवल मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा ही लिया जाएगा। इसी तरह पेड न्यूज के खिलाफ की गई अपील के संबंध में जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी निर्णय लेगी और उम्मीदवार को नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आदेश जारी करेगी।

Also Read: Lok Sabha Elections: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से मांगा सहयोग, सी विजिल एप पर दर्ज करवाए शिकायत

देश के चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य स्तर पर सर्टिफिकेशन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा हेमा शर्मा को अध्यक्ष, हारट्रोन के उप महाप्रबंधक (P&A) निर्मल प्रकाश, हारट्रोन के निदेशक यश गर्ग और पीआईबी, चंडीगढ़ के उप निदेशक हर्षित नारंग को कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। 

5379487