MLA Balraj Kundu Traveled in Bus: हरियाणा के रोहतक में छत्राओं के लिए चलाई जा रही फ्री बस में जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो एवं महम के विधायक बलराज कुंडू ने सफर किया। इस सफर के दौड़ान उन्होंने छात्राओं से बातचीत भी की और पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है। साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा।
विधायक ने महम से गांव बड़ाली तक लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा छात्राओं के साथ की और इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला। जिस वीडियो में वे छात्राओं को कहते नजर आ रहे हैं कि मेहनत करने से हर मुकाम हासिल हो सकता है। वहीं इस यात्रा के दौरान छात्राओं ने कहा कि पहले उन्हें कॉलेज तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन फ्री बस सेवा मिलने के बाद अब कोई दिक्कत नहीं आती है।
जरूरत पड़ी तो और बसें भी चलाएंगे
सुप्रीमो एवं महम के विधायक ने शनिवार को बस में सफर के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि 'बहन- बेटियों की शिक्षा के लिए घर से कॉलेज तक चल रही सुरक्षित फ्री बस सेवा का निरीक्षण किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे जाना और सभी को आश्वासन दिया कि आपकी पढ़ाई-लिखाई के लिए अगर और भी बस चलानी पड़ेगी तो हम चलायेंगे'।
बहन- बेटियों की शिक्षा के लिए घर से कॉलेज तक चल रही सुरक्षित फ्री बस सेवा का आज निरीक्षण किया व उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे जाना।
— Balraj Kundu (@balrajkundu1) March 2, 2024
और सभी को आश्वासन दिया कि आपकी पढ़ाई-लिखाई के लिए अगर और भी बस चलानी पड़ेंगी तो हम चलायेंगे।#हरियाणा_जनसेवक_पार्टी pic.twitter.com/fmJnMAsu6a
फिलहाल राज्य में रोहतक ही नहीं अन्य जिलों में छात्राओं के लिए कुल 24 फ्री बसों की सेवा दी जा रही है। वहीं, विधायक बलराज कुंडू ने जरूर पड़ने पर और बसें चलाने का आश्वासन भी दिया।