Logo
हरियाणा के हांसी में अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की डंडों से पीट पीटकर निर्ममता के साथ हत्या कर दी। उसका शव गांव की गली में पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।

Hansi: निकटवर्ती गांव कंवारी में बुधवार को अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की डंडों से पीट पीटकर निर्ममता के साथ हत्या (Murder) कर दी। उसका शव गांव की गली में पड़ा हुआ मिला। गली में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देख कर गांव में हड़कंप मच गया। गांव के चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए हांसी (Hansi) के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। बुधवार देर शाम उसकी पहचान गांव बधावड़ निवासी 60 वर्षीय महावीर के रूप में हुई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

गांव के चौक पर पड़ा था व्यक्ति का शव

पुलिस को दी शिकायत में कंवारी गांव निवासी वजीर सिंह ने बताया कि वह गांव का चौकीदार है। बुधवार सुबह वह अपने घर से लड़कियों वाले स्कूल की तरफ घूमने जा रहा था। जब दिलबाग के घर के सामने पहुंचा तो देखा कि चौक पर एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ है। उसकी उम्र करीब 60 साल लग रही थी। उसके शरीर पर चोट के काफी निशान हैं और मुंह से खून निकला हुआ था। देखने से लग रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है। इसी दौरान दिलबाग भी अपने घर से बाहर आ गया। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति को चैक किया तो वह कंवारी गांव का रहने वाला नहीं था। इसके बाद दिलबाग ने फोन करके पुलिस को सूचना दी।

शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया था शव

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। बुधवार शाम को उसकी पहचान गांव बधावड़ निवासी महावीर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया व्यक्ति की डंडों से पीट पीट कर हत्या की गई है। मृतक महावीर लोगों के रिश्ते करवाने का काम करता था और एक गांव से दूसरे गांव घुमता रहता था। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के उपरांत मृतक महावीर के परिजनों ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव की पहचान की। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव का वीरवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487