Sonipat: कुंडली थाना क्षेत्र के गांव मल्हा माजरा में जिम संचालक का शव ग्रामीण के घर लहूलुहान हालत में मिला। ग्रामीण की बेटी जिम संचालक के पास अभ्यास करने जाती थी, जहां उनकी बातचीत होने लगी। परिजनों को जब पता लगा तो उन्होंने विरोध जताया। जिम संचालक के भाई का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते अब उनके भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने ग्रामीण समेत छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
रंजिश के चलते हत्या की वारदात को दिया अंजाम
गांव मल्हा माहरा निवासी रवि ने बताया कि उसका छोटा भाई राहुल गांव में ही जिम चलाता था। छह माह पहले उसके भाई के जिम में गांव की एक लड़की भी अभ्यास करने आती थी, जिससे दोनों की अच्छी पहचान हो गई और वह आपस में बातचीत करने लगे। लड़की के परिजनों को जब पता लगा तो उन्होंने विरोध जताया। उसके भाई राहुल ने लड़की के पिता से गलती की माफी मांग ली थी। मंगलवार सुबह जब वह भाई की तलाश करते हुए लड़की के घर की तरफ गया तो इस दौरान ग्रामीण, उसका पिता, पत्नी, बेटा व बेटी हाथों में डंडे, हॉकी व जेली लेकर अपने घर से निकले। उन्होंने भागते हुए धमकी दी कि तेरे भाई की तो हत्या कर दी है, अगर तूने किसी को इस बारे में बताया तो तुझे भी जान से मार देंगे। वह ग्रामीण के घर के अंदर गया तो उसके भाई का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया।
कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में रवि के बयान पर छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस टीम गांव में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध हालत में लहूलुहान हालत में जिम संचालक का शव ग्रामीण के घर पर मिला है। मृतक के भाई के बयान पर परिवार के छह लोगों को नामजद किया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द हत्यारोपितों को काबू कर लिया जाएगा।