Logo
हरियाणा के जींद में शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्जमैन की कुल्हाड़ी के मूंजे व बिंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को काबू किया।

Jind: गांव जैजैवंती में सेल्जमैन की हत्या उधार पर शराब देने से मना करने पर की गई थी। बोतल उधार न देने से खफा होकर आरोपितों ने कुल्हाडी की मूंज तथा बिंडो से बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद आरोपित सेल्जमैन को बाइक पर डाल कर गांव के चौराहे पर ले गए और वार कर उसके हाथ -पांव तोड़ डाले। इसके बाद सेल्जमैन की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने सेल्जमैन हत्याकांड के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

यह था पूरा मामला

गांव जैजैवंती निवासी आनंद शराब ठेका सेल्जमैन की गत आठ जून को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई अशोक की शिकायत पर गांव के ही विजय तथा दीपांशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपित फरार हो गए थे। बीती रात पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

उधार पर शराब नहीं दी तो कर दी पीट-पीट कर हत्या

गांव जैजैवंती निवासी आरोपित विजय तथा उसका चचेरा भाई दिपांशु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों आठ जून रात को शराब पी रहे थे। उनकी शराब खत्म हो गई। जिसके बाद दोनों बाइक लेकर गांव के शराब ठेके पर पहुंचे और सेल्जमैन आनंद से उधार पर शराब की बोतल मांगी। आनंद ने शराब देने से मना कर दिया। जिस पर दोनों ने वहां रखे कुल्हाडे़ तथा बिंडे से आनंद की पिटाई की। जिसके बाद वे आनंद को बाइक पर डाल कर गांव में खेड़ा के निकट चौराहे पर ले गए। जहां पर फिर से आनंद पर वार किए। लोगों को आता देख दोनों बाइक से फरार हो गए। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि आरोपित विजय पर लूटपाट, शस्त्र अधिनियम समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। दोनों आरोपितों को अदालत से रिमांड पर लिया गया है।

5379487