Logo
हरियाणा के रोहतक में छुट्टी पर घर आए फौजी ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

Rohtak: गांव डोभ में शनिवार को एक दिन पहले कश्मीर से छुट्टी लेकर आए फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान गांव डोभ निवासी करीब 30 वर्षीय नीलम के रूप में हुई। वह जींद जिले के गांव गतौली की बेटी है। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी बार-बार दहेज और रुपए की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था। वहीं पुलिस सही कारणों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।

भारतीय सेना में कार्यरत है आरोपी

जानकारी के अनुसार कश्मीरी लाल भारतीय सेना में कश्मीर में कार्यरत है। वह सेना से एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। इस दौरान उसकी पत्नी नीलम और बच्चे घर पर ही थे। उसने अपनी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका तीन बच्चों की मां थी, जिनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी व 2 छोटे बेटे हैं। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचित किया। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

भाई की शादी से कम गहने व रुपए लाने को लेकर हुआ झगड़ा

मृतका नीलम की मां ने बताया कि सात जनवरी को उसके बेटे की शादी थी। उस शादी में शामिल होने के लिए नीलम अपने मायके जींद के गांव गतौली गई हुई थी। उस समय नीलम के पति कश्मीरी लाल को भी बुलाया गया था। लेकिन छुट्टी नहीं मिलने की बात कहकर वह नहीं आया। शादी समारोह समाप्त होने के बाद नीलम 9 जनवरी को अपनी ससुराल गांव डोभ में आ गई। शुक्रवार 19 जनवरी को कश्मीरी लाल भी ड्यूटी से छुट्टी पर घर आ गया। यहां घर आने के बाद फौजी ने अपनी पत्नी नीलम के साथ शादी में कम रुपए व गहने लेकर आने की बात पर झगड़ा आरंभ कर दिया, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपी ने ससुराल फोन कर कहा, नीलम ने जहर खा लिया

मृतका नीलम की मां ने बताया कि उन्हें शनिवार को आरोपी कश्मीरी लाल ने फोन किया कि नीलम ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली और आकर अपनी बेटी को ले जाओ। जब वह पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे और नीलम लहूलुहान हालत में अंदर पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि गोली मारकर हत्या की है। नीलम की मां ने बताया कि दोनों के बीच दहेज को लेकर कहासुनी कुछ दिनों से चल रही थी। नीलम के भाई की शादी के बाद जब से वह ससुराल गई, तब से ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश

डीएसपी महम संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारम्भिक जांच में मामला गोली मारकर हत्या करने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी पति की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

5379487