Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त नहीं हाे सकी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

Gurugram: बादशाहपुर थाना एरिया के गांव नूरपुर में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालातों को देखते हुए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के साथ अरोपी की तलाश कर रही है।

शव के पास पड़ी थी शराब की बोतल व गिलास

पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 32 साल आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव के पास ही कुछ शराब की बोतलें व गिलास पड़े हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक ने अपने साथियों के साथ मिलकर यहां शराब पी होगी और शराब पीने के दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। आसपास के लोगों से इसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से गिलास और शराब की बोतल से फिंगरप्रिंट लिए हैं। मृतक की पहचान कराने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

सड़क हादसे में घायल युवक ने दो दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम

फतेहाबाद के गांव भोड़िया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए युवक ने जख्मों का ताव न सहते हुए शुक्रवार देर शाम को हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस बारे जानकारी मिलते ही टोहाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

5379487