Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में 4 दोस्तों के साथ कुछ युवकों ने घर बुलाकर जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Rewari: गाजी गोपालपुर में कुछ लोगों ने मिलकर चार दोस्तों की जमकर धुनाई कर डाली। आरोपियों ने चारों दोस्तों को घर बुलाया और उनके साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी, जबकि अन्य तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल दोस्तों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों ने जरूरी बात करने की कहकर 4 दोस्तों को बुलाया

परखोतमपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि वह 30 वर्षीय गोवर्धन, दयाराम और जितेंद्र के साथ जाटूसाना मिल्क चिलिंग सेंटर पर बैठा हुआ था। वीरवार की रात करीब 9 बजे गाजी गोपालपुर निवासी बादल ने गोवर्धन को फोन करके अपने घर आने को कहा। उसने गोवर्धन को बताया कि जरूरी बात करने के लिए उसे घर आना है। गोवर्धन फोन सुनने के बाद गाजी गोपालपुर जाने लगा, तो उसके दोस्त भी बाइक पर साथ निकल गए। बादल के घर के पास पहुंचने पर लगभग 10 लोग वहां और बैठे हुए थे। इन लोगों ने उन चारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में चारों को गंभीर चोटें आई।

हमले में घायल गोवर्धन ने तोड़ा दम

शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि आरोपियों ने चारों दोस्तों को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा। हमले में घायल गोवर्धन बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। वहीं, अन्य तीन दोस्तों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने ही पुलिस को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से गोवर्धन को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान गोवर्धन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487