Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में बुधवार को एक अहम जानकारी सामने आई। लंदन में बैठकर ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली। सांगवान ने पोस्ट में कहा कि मैंने ही नफे सिंह की हत्या करवाई है।
गैंगस्टर ने नफे सिंह पर लगाए आरोप
गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया कि नफे सिंह की गैंगस्ट मंजीत महल के साथ दोस्ती थी। नफे सिंह और मनजीत महल का भाई संजय साथ मिलकर प्रॉपर्टी कब्जा करने की गतिविधियों में संलिप्त था। मंजीत महल मेरा दुश्मन है और मेरे दुश्मन के साथ साथ जो भी हाथ मिलाएगा उसकी ये ही अंजाम होगा। गैंगस्टर सांगवान ने दावा किया नफे सिंह राठी ने उसके जीजा और दोस्तों के मर्डर में मंजीत महल का साथ दिया था। पुलिस अगर मेरे जीजा और दोस्तों की हत्या से जुड़े मामले में एक्टिव होती तो मुझे यह करने की जरूरत नहीं पड़ती।
15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
नफे सिंह राठी मर्डर केस में अब तक 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। बीते सोमवार को इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई। नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में बीजेपी विधायक नरेश कौशिक,गौरव राठी,रमेश राठी,कर्मबीर राठी कमलऔर राहुल को नामजद किया है। साथ ही पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
बीते रविवार को हुई थी हत्या
इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते रविवार को हुए हमले में राठी के एक सुरक्षाकर्मी की भी जान चली गई थी। कार सवार बदमाशों ने उनकी फॉर्चूनर पर करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं। वारदात में पहले गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग पर शक जताया जा रहा था। इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही है।