Haryana New CM: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे। इसकी घोषणा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधायक दल की बैठक में कर दी है। दरअसल, आज बुधवार को बीजेपी ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के नए सीएम के नाम की मुहर लग गई है। इसके अलावा अन्य बैठक भी होगी। जिसमें मंत्रियों के नाम और उनके विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

दरअसल, पंचकूला में बीजेपी दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद हैं। इस बैठक में विधायक दल ने सीएम नायब सिंह सैनी को ही फिर से सीएम बनाने का फैसला लिया है। अब नायब सिंह सैनी कल यानी 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि नायब सिंह सैनी आज ही राज्यपाल के सामने दावा पेश करेंगे और कल दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि, मंत्रीमंडल में स्थान पाने वाले चेहरों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।