New Delhi Stampede: बीते शनिवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। ज्यादा भीड़ के चलते स्टेशन पर भगदड़ मचने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा दिल्ली के 8 और हरियाणा के 2 लोग हादसे का शिकार हुए हैं। हादसे में मृत हरियाणा के 2 व्यक्तियों का शव एलएनजेपी हॉस्पिटल से उनके घर के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि सरकार की ओर से हादसे में मृत सभी लोगों के परिवारजनों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
Delhi: Ten bodies have been sent to their respective homes from LNJP Hospital. Among them, eight were from Bihar and two from Haryana pic.twitter.com/R4ef2cv6yo
— IANS (@ians_india) February 16, 2025
सीएम नायब सैनी ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। नायब सैनी ने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नायब सैनी ने शोक में डूबे परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही सीएम सैनी ने हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 16, 2025
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मेरी संवेदनाएं…
हादसे में हरियाणा की महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले हरियाणा के दो लोगों में एक महिला भी शामिल है। महिला की पहचान संगीता मलिक (34) पत्नी मोहित मलिक के रूप में हुई है, जो भिवानी की रहने वाली थी। बता दें कि यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिसकी वजह से भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और स्टेशन पर भगदड़ मच गई। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें: हिसार से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन रद्द, रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए की विशेष व्यवस्था