Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में 11824 नए वोटर कार्ड बनाए गए है, जबकि 4810 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए है। नए वोट बनवाने के लिए शुरू की उपहार योजना के तहत 5 युवाओं ने पैन ड्राइव जीती है।

हेमंत शर्मा, Rewari: 18वें लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ समय ही शेष बचा है। लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है। भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही कर दिया है और मतदाताओं को अब वोटर लिस्ट में अपना नाम सहित अन्य विवरण जांचने के लिए अंतिम मौका दिया है। जिले की नई वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन किया जा चुका है। जिले में 11824 नई वोट बनाई गई है। जिले में अब 7 लाख 17 हजार 691 मतदाता हो चुके है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से 32 हजार ज्यादा है। यह मतदाता अब आने वाले चुनावों में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पांच मतदाताओं ने जीता पैनड्राइव

निर्वाचन आयोग की ओर से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की अनूठी पहल की गई थी, जिसमें ड्रॉ में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाने थे। जिले में 5 मतदाताओं ने नया वोट बनवाने पर पैन ड्राइव जीता है। 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच जन्में युवाओं व महिलाओं तथा जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया गया था। वोटर लिस्ट से 4810 नाम भी काटे गए है।

नया वोट बनवाने पर इनको मिला इनाम

निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव से पहले नया वोट बनावाने के लिए युवाओं व महिलाओं ने लिए आकर्षक उपहार योजना शुरू की गई थी। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद उपहार देने के लिए ड्रा निकाला गया, जिसमें जिले से गांव लिसाना निवासी 30 वर्षीय भारती यादव, बूढ़पुर निवासी 23 वर्षीय नेहा व शेखपुर शिकारपुर निवासी 26 वर्षीय प्रीति ने पैन ड्राइव जीता है। इसके अलावा 18 से 21 वर्ष के वोटरों में गांव बालधन कला निवासी विनीता व गांव भडंगी निवासी सुमित ने पैन ड्राइव जीता है।

जिले में 7 लाख से अधिक हुए मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में 7 लाख 17 हजार 691 मतदाता हो गए है, जिसमें रेवाड़ी विधानसभा में 246801, कोसली विधान सभा में 246432 व बावल विधानसभा में 224458 वोटर हो गए है। इनमें 3 लाख 74 हजार 867 पुरुष, 3 लाख 42 हजार 824 महिला व 5 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जिले में 1000 की जनसंख्या में 679 नागरिक मतदाता है। जिले में कुल 781 मतदान केंद्र बनाए हुए हैं।

नए वोट व काटे गए वोट

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पिछले दिनों जिले में नए वोट बनवाने के लिए अभियान चलाया गया था, जिसमें 11824 लोगों ने नया वोटर कार्ड बनवाया है। इनमें रेवाड़ी विधानसभा में 3869, बावल विधानसभा में 3390 व कोसली विधानसभा में 4538 नए वोट बनाए गए। इसके अलावा मतदाता सूची से 4810 मृत व्यक्तियों के नाम भी काटे गए। वोटर लिस्ट से रेवाड़ी विधानसभा से 1322, कोसली विधानसभा से 2495 व बावल विधानसभा से 993 लोगों के नाम काटे गए।

मतदाता सूची में विवरण जांचने का मौका

भारत चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को मतदाता सूचि में अपना नाम सहित अन्य विवरण जांचने के लिए अंतिम मौका दिया है। मतदाता इसे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, जन्म तिथि और आयु की जानकारी देनी होगी। चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन पर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

बाई पोस्ट भेजे जा रहे नए वोटर कार्ड

जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी नए वोटरों के बनाए गए वोटर कार्ड को बाई पोस्ट भेजने के कार्य में लगे हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय के इंचार्ज नायब तहसीलदार अजय यादव ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद नए वोटरों के डिजीटल वोटर कार्ड तैयार कर लिए है, जिनकों बाई पेास्ट वोटर्स के निवास पते पर भेजा जा रहा है।

5379487