ज्यादातर निजी कंपनियां नुकसान का हवाला देकर न केवल कर्मचारियों का इंक्रीमेंट रोक लेती हैं, बल्कि दिवाली बोनस देने में भी आनाकानी करते हैं। इससे कर्मचारियों की परफॉरमेंस पर नेगेटिव असर पड़ता है। अब दिवाली नजदीक आ रही है, लिहाजा कर्मचारियों के बीच अभी से दिवाली बोनस को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी होंगी। इन कर्मचारियों की उम्मीद उनकी कंपनी पूरा करती है या नहीं, यह तो बाद में वे स्वयं जान जाएंगे, लेकिन पंचकूला से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
यहां एक दवा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को 15 कारें दिवाली गिफ्ट में दी हैं। कार केवल उन्हीं कर्मचारियों को दी गई है, जिनके बेहतर प्रदर्शन के चलते कंपनी को मुनाफा हुआ है। पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फार्मा कंपनी मिट्सकाइंड ने अपने स्टार एम्पलाइज को 13 टाटा पंच और 2 मारुति कार दिवाली गिफ्ट के रूप में दी है। यह उपहार पाने वाले कर्मचारी जहां खुश हैं, वहीं दूसरे कर्मचारियों के लिए भी कड़ी मेहनत कर कंपनी को ऊंचाई पर जाने के लिए प्रेरित होंगे।
बॉस ने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी बताया
मीडिया से बातचीत में मिट्सकाइंड हेल्थकेयर के मालिक एमके भाटिया ने अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने का इनाम है। अभी 15 स्टार परफॉर्मर्स को कार गिफ्ट की हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपने सेलिब्रिटीज को पहले कार देने का प्लान नहीं किया था, यह जो हुआ संयोगवश हुआ। उन्होंने कहा, 'हम चाहेंगे कि कंपनी इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच जाए कि हर कर्मचारी को ऐसा बड़ा गिफ्ट दिया जा सके।'
दिवाली पर ऐसे गिफ्ट की नहीं थी कल्पना
मीडिया से बातचीत में स्टार परफॉमर्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। वीनस और राखी का कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि दिवाली गिफ्ट में कार दी जाएगी। यह अद्भूत है। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले सर ने एक बार कहा था कि हम चाहेंगे कि कर्मचारियों को कार गिफ्ट करें। आज उन्होंने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम किया जाए तो कोई भी आपको नजरअंदाज नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 42 लाख कमाने वाले शख्स ने 80 रुपये के लिए जेप्टो को सबक सिखाया, गर्लफ्रेंड ने कहा- वह हमेशा अमीर रहने में माहिर