Logo
हरियाणा में भिवानी के बाढ़डा में साइड को लेकर स्कार्पियों सवारों में विवाद हो गया। जिसके बाद भागते समय उमराव मोड़ पर एक कार पलट गई। कार का पीछा कर रहे दूसरी कार में सवार लोगों ने गाड़ी पलटने के बाद दो को गोली मार दी। पंजाब नंबर की कार में सवार थे आरोपी।

भिवानी। साइड लेने को लेकर हुए विवाद के बाद चण्दादरी जिले के गांव उमरवास मोड़ पर बीती रात एक स्कॉर्पियों सवार लोगों द्वारा दूसरी स्कॉर्पियों का पीछा करने से तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई। जिसके बाद पीछा कर रहे गाड़ी सवार लोगों ने जो गाड़ी पलटी थी उसमें सवार दो लोगों को गोली मारी है। सूचना मिलने पर डायल 112 व बाढ़ड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं चरखी ददादरी एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जो स्कॉर्पियों गाड़ी पलटी है उसके चालक की शिकायत पर पुलिस ने दूसरी गाड़ी सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बारात से लौटते समय की घटना

जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के गांव लक्षमणपुरा निवासी स्कॉर्पियो सवार लोग महेंद्रगढ़ जिले के गांव जड़वा में बारात में आए थे। जब वे वापिस लौट रहे थे। इस दौरान पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी एक स्कॉर्पियो गाड़ी उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। जब वे चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास के समीप पहुंचे तो पीछा कर रहे गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी को साइड मारने का प्रयास किया। जब दूसरी गाड़ी सवार लोगों ने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बताते है और बाद में उन्होंने फायर कर दिया।

गोली चलाने के बाद गाड़ी को भगाया

 विवाद होने पर जैसे ही आरोपियों ने गोली चलाई तो उन्होंने गाड़ी को भगा लिया, लेकिन उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया तो उमरवास मोड़ के समीप आगे वाली गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। जिसके बाद पीछा कर रहे दूसरी स्कॉर्पियो सवार लोगों ने जो गाड़ी पलटी थी उसमे सवार दो लोगों को गोली मार दी और बाद में वहां से भाग गए। गोली लगने से दिनेश व हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दिनेश को रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया है जबकि हेमंत को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई शुरू की। मामला संज्ञान में आने के बाद चरखी दादरी एसपी पूजा वशिष्ठ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई

बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने बताया कि जिन लोगों को गोली मारी गई है वे जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे उसके चालक राहुल की शिकायत पर बाढ़ड़ा पुलिस थाना में आपीसी की धारा 307 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

5379487