Rewari: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा का निहालगढ़ स्टेशन, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा का बुरहानपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया। इसके साथ ही बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा का भाभर स्टेशन एवं गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का मोकलसर स्टशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 मार्च से पाटलीपुत्र से प्रस्थान करके निहालगढ़ स्टेशन पर सुबह 9:12 बजे आगमन व 9:14 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को मिलेगी राहत
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च से उदयपुर से प्रस्थान करके निहालगढ़ स्टेशन पर सुबह 11:06 बजे आगमन व 11:08 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च से बुरहानपुर स्टेशन पर दोपहर 12:33 बजे आगमन व 12:34 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 14 मार्च से बुरहानपुर स्टेशन पर सुबह 8:09 बजे आगमन व 8:10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च से भुज से प्रस्थान करके भाभर स्टेशन पर रात्रि 10:48 बजे आगमन व 10:50 बजे प्रस्थान करेगी।
इन गाड़ियों का भी होगा ठहराव
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा 15 मार्च से बरेली से प्रस्थान करके भाभर स्टेशन पर दोपहर बाद 3:20 बजे आगमन व 3:22 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 15 मार्च से मोकलसर स्टेशन पर सुबह 6:06 बजे आगमन व 6:08 बजे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 मार्च से मोकलसर स्टेशन पर रात्रि 10:28 बजे आगमन व 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ियों के ठहराव से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।