Logo
हरियाणा के महेंद्रगढ़ से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की सौगात दी गई है। यह ट्रेन 3 से 24 फरवरी तक चलेगी। इससे यात्रियों के अंदर खुशी की लहर है।

Mahendragarh: रेलवे की ओर से खाटू श्याम में श्रद्धालुओं व यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए जयपुर-नारनौल-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09633/09634 जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा व गाड़ी संख्या 09633 जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 व 24 फरवरी को (07 ट्रिप) जयपुर से 10:40 बजे रवाना होकर 14:05 बजे नारनौल पहुंचेगी।

डेमू रैंक की 10 बोगी वाली होगी स्पेशल ट्रेन

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09634 नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 व 24 फरवरी को (07 ट्रिप) नारनौल से 14:30 बजे रवाना होकर 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नीन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैंक की 10 बोगी लगाई गई है।

गाड़ी संख्या 09637-09638 रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में आठ द्वितीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

एक माह तक रद्द रहेगी बीकानेर पैसेंजर, यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी

बीकानेर डिवीजन के रेवाड़ी-लौहारू स्टेशन के बीच रेलवे के टीआरडी और एसएंडटी विभाग द्वारा मरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते गाड़ी संख्या 04789 रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर को रद्द किया गया। एक फरवरी से 29 फरवरी तक यह गाड़ी रद्द रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दक्षिण हरियाणा के हजारों की संख्या में विद्यार्थी राजस्थान के सीकर व कोटा शहर में निजी संस्थान में कोचिंग ले रहे हैं। इस मार्ग पर ज्यादातर विद्यार्थी रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर व रेवाड़ी-सीकर पैसेंजर से आवागमन करते हैं, लेकिन रेवाड़ी-सीकर ट्रेन शाम से समय रेवाड़ी से रवाना होती है तथा देर रात सीकर पहुंचती हैं। इसलिए विद्यार्थी इस ट्रेन का कम प्रयोग करते हैं। अधिकांश विद्यार्थी रेवाड़ी से सुबह 4:30 बजे रवाना होनी वाली बीकानेर पैसेंजर का प्रयोग करते है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

5379487