Logo
Narnaul Illegal Mining: हरियाणा के नारनौल में अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग को लेकर मंगलवार को लोगों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर अपना विरोध जताया।

Narnaul Illegal Mining: महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के दोस्तपुर गांव में पंचायत भूमि पर चल रहे अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग को लेकर आज मंगलवार को लोगों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग को रोकने और गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे छुड़वाने की मांग के साथ डीसी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

लोगों ने लगाए ये आरोप

लघु सचिवालय पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके गांव की पंचायत की जमीन के खसरा नंबर 47 पर एक खनन संचालक ने कब्जा कर लिया है। आए दिन वहां पर खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जाती है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि खसरा नंबर 47 पर कई वर्षों से माइनिंग विभाग के खनन अधिकारी और  माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा अवैध खनन करवाया जा रहा है।

ज्ञापन में की गई ये मांग

लोगों ने की खनन रोकने की मांग लोगों का कहना है कि इस जमीन की 3 बार पैमाइश भी की जा चुकी है, लेकिन खनन अधिकारी और इंस्पेक्टर सीमा विवाद का बहाना बनाकर इस मामले को टाल देते हैं। यहां हो रही ब्लास्टिंग के कारण आसपास के कई घरों में दरारें पड़ गई हैं।

Also Read: हरियाणा में बवाल, केंद्र मंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं ने किया हंगामा, पुलिसकर्मी को जड़े थप्पड़

ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले दिनों में भी खनन संचालक द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की गई थी। इसके बाद कई मकानों में दरार आ गई। वहीं, कई घरों के खिड़की दरवाजे तक टूट गए। इसलिए प्रशासन को यहां हो रहे अवैध खनन को रोक लगाना चाहिए। ताकि लोगों को राहत इस अवैध खनन से हो रहे नुकसान से राहत मिल सके। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487