Logo
Man Dies Electric Shock: हरियाणा के कैथल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बिजली के करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Man Dies Electric Shock: कैथल में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मूल रूप से फतेहाबाद का रहने वाला था और बिजली लाइन लगाने का काम करता था। वह व्यक्ति गुहला के उरलाना गांव में काम करने के लिए आया हुआ था, जहां पर काम करते समय उसकी जान चली गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने दो लोगों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने दो दिन बीत जाने के बाद 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

ठेकेदार के साथ काम करता था मृतक

गुहला थाना में दी शिकायत में फतेहाबाद निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह तीन भाई बहन हैं। सबसे बडी बहन सुनीता, उससे छोटा बूटा सिंह और वह छोटा है। वह पेंटर का काम करता है और उसका भाई बूटा सिंह बिजली लाइन लगाने का काम करता था। उनके गांव का राजकुमार बिजली लाइन की ठेकेदारी का काम करता है और भाई बूटा सिंह गांव के राजकुमार के साथ काम करने के लिए उरलाना गांव  में आया हुआ था।

हरभजन सिंह ने दी गलत जानकारी

उसने आगे बताया कि 7 जून को उसे जानकारी मिली थी कि भाई बूटा सिंह को रामथली कैथल में बिजली की लाइन पर काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। इसके बाद उसने इस घटना के बारे में उसने अपने तौर पर पता किया लेकिन उसे भाई की मौत के कारणों के बारे में सही तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि भाई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पता चला घटना वाले दिन राजकुमार के बेटे हरभजन सिंह के हाथ में लेबर थी और राजकुमार घर पर था।  

Also Read: गुरुग्राम में महिला पर जानलेवा हमला, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने मारी गोली 

हरभजन सिंह इस घटना से अनजान था। उसके अनजान होने के  चलते यह दुर्घटना घटी। हरभजन ने उसके भाई को गलत जानकारी दी जिस कारण उसकी लापरवाही से यह दुर्घटना घटी।  हरभजन सिंह को पता था कि उसमें करंट है और भाई को यह बात नहीं पता था कि उन तारों में करंट है। इस लापरवाही के कारण उसकी जान ही चली गई। इसलिए हरभजन और उसके पिता राजकुमार के ​खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं, जांच अधिकारी ने कहा अभी आरोपी गिरफ्त से बाहर है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

5379487