Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में रुबरु इंडिया टैलेंट प्रोमिटिंग ग्रुप द्वारा आयोजित मिस सुपरमॉडल वर्ल्डवाइड-2024 का खिताब फिलिपींस की मा. थिया जुडिनेल कैसुनकाड ने जीता। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड की शेराइसा रही। भारत की काश्वी ब्रांड एंबसेडर चुनी गई।

Bahadurgarh: रुबरु इंडिया टैलेंट प्रोमिटिंग ग्रुप द्वारा आयोजित मिस सुपरमॉडल वर्ल्डवाइड-2024 का खिताब फिलिपींस की मा. थिया जुडिनेल कैसुनकाड ने जीता। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड की शेराइसा रही। इक्वाडोर की गैब्रिएला अटामिरानो सेकेंड रनरअप और बेल्जियम की नेल जोस्टेंस थर्ड रनरअप रही। कजाकिस्तान की रेजिना कोज्यार और तुर्किए की सेना कराहन भी टॉप-6 में रही। जबकि रूस की सोफिया शिवगोवा को मिस टीन सुपरमॉडल वर्ल्डवाइड-2024 का ताज मिला। भारत की काश्वी ब्रांड एंबसेडर चुनी गई।

दुनियाभर के 20 देशों की सुंदरियों ने लिया था भाग

एक मई से शुरू हुई प्रतियोगिता में रूस, नीदरलैंड, तुर्किए, कजाकिस्तान, बेल्जियम, इक्वाडोर, वेनेजुएला, कोलंबिया, कोरिया, फिलीपींस, श्रीलंका, बेलारूस, किर्गिजस्तान व अमेरिका समेत दुनियाभर के 20 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था। दिल्ली के हयात सेंट्रिक होटल में प्रतियोगिता का भव्य फाइनल समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक रहे बहादुरगढ़ के संदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक पहलुओं के प्रति जागरूक करने के लिए भी दो अभियान आयोजित किए गए। भारत के पर्यटन और संस्कृति को उजागर करते हुए सभी को दिल्ली के विभिन्न पर्यटक स्थानों तथा विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी दिखाया गया।

प्रतिभागियों ने अपने देश के सांस्कृतिक नृत्य की दी प्रस्तुति

टैलेंट कांटेस्ट के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश के सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता के दौरान फोटो शूट, टैलेंट कांटेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, सांस्कृतिक नृत्य समेत विभिन्न छोटी-छोटी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। फाइनल समारोह में मिस रूस अंजलीना, मिस बेलारूस अलेसिया, मिस किर्गिस्तान इरिना, मिस कजाकिस्तान इनेसा, रूबरू मिसिज इंडिया सरिता मलिक, डॉ. सीमा मेधा, रीता गंगवानी, ओरेन नायब, मनुज शर्मा व संगीता चौहान ने जज की भूमिका निभाई।

5379487