Logo
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी मंगलवार को करनाल में आयोजित पीएम किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही पीएम को भी वर्चुअल संबोधन होगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सीएम नायब सैनी मंगलवार को करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) पहुंच चुके हैं। यहां पर आयोजित पीएम किसान सम्मेलन में शामिल हुए। आज इस खास मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की जाएगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं। वाराणसी की पवित्र भूमि से पीएम हमारे साथ लाइव जुड़ेंगे। पिछले दस सालों में पीएम ने किसानों की मजबूती के लिए कई कदम उठाए हैं।

पीएम ने किसानों को बनाया मजबूत

उन्होंने कहा कि डीएपी का थैला पहले 237 रुपये में मिलता था, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर भाव बढ़ा तो यह 1200 रुपए का हो गया। 2014 से पहले सरकार ने किसानों पर कोई ध्यान नहीं दिया और किसानों पर वजन पढ़ रहा था। हमारी सरकार आने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएवी का रेट बढ़ गया। लेकिन पीएम ने मीटिंग बुलाई और किसानों के हित में कदम उठाया। किसानों पर कोई बोझ न पड़े, उसके लिए उन्होंने सब्सिडी शुरू कर दी।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को कैसे सशक्त किया जाए, यह पीड़ा अगर कहीं दिखाई दी है तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिखाई दी है। देश के लगभग 9.26 लाख किसानों के खातों में 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए भेजने वाले हैं। 16 लाख किसानों के खाते में आज लगभग 335 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में आ जाएगा। ढाई एकड़ कम जमीन वाले किसान की इनकम बढ़ाने के लिए कदम उठाए और पीएम किसान सम्मान निधि किसानों तक पहुंचाने का काम किया है।

कहा जा रहा है कि देशभर में इस योजना के तहत 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं, इस अवसर पर  परियोजना पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी।

इस समय होगी कार्यक्रम की शुरुआत

समय 4:15 बजे तय किया गया है। सबसे पहले सीएम का स्वागत किया जाएगा इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का स्वागत होगा जिसके दौरान उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे। साथ ही एनडीआरआई के निदेशक सबका स्वागत करते हुए भाषण देंगे।

सीएम सैनी का संबोधन शाम 4:30 बजे से 4:50 बजे तक होगा, जिसमें वे अपने विचार सबके साथ साझा करेंगे और कृषि के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम द्वारा 10 मिनट तक कृषि सखी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।

पीएम करेंगे वर्चुअल संबोधन

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का एनडीआरआई में वर्चुअल संबोधन भी होगा, शाम 5:26 पर शुरू किया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री का संबोधन होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने विचार रखेंगे।

Also Read: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अंबाला में सीएम सैनी ने की शुरुआत, इतने लोगों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री इस संबोधन के दौरान किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और कृषि के विकास के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अंत में कार्यक्रम का समापन पंचकूला के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक धन्यवाद ज्ञापन के साथ करेंगे।

5379487