PM Modi Haryana Tour: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी हरियाणा में परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पीएम यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल प्लांट की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे। सीएम सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम मोदी जब भी हरियाणा दौरे पर आते हैं, तो वह प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देते हैं।
7 हजार करोड़ की लागत से बनेगा थर्मल प्लांट
बता दें कि यमुनानगर जिले में 7 हजार करोड़ रुपए की लागत से चौधरी दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट की नई इकाई तैयार की जाएगी। यह प्लांट 800 मेगावाट की क्षमता का होगा, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस परियोजना को पूरा होने में 52 महीने का समय लगेगा। यह प्लांट बनने से प्रदेश की ऊर्जा उत्पादन 3000 मेगावाट से ज्यादा हो जाएगी। सीएम सैनी ने बताया कि 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
हिसार एयरपोर्ट से विमान उड़ने के लिए तैयार
वहीं, हिसार में तैयार हुए महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत होने वाली है। इस एयरपोर्ट के लिए पिछले महीने 28 फरवरी को ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से लाइसेंस भी मिल चुका है। बता दें कि यह प्रदेश का पहला एयरपोर्ट होगा। इसका निर्माण 7200 एकड़ की जमीन पर तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में एक टर्मिनल तैयार किया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। हरियाणा के दौरे पर आने के बाद पीएम मोदी इस एयरपोर्ट से विमान के संचालन का शुभारंभ करेंगे।
पीएम ने हरियाणा से शुरू किए कई आंदोलन
इस दौरान सीएम सैनी ने बताया कि पीएम मोदी की ओर से हरियाणा की धरती शुरू किए गए अभियान जन आंदोलन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने यहां से स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किए हैं, जो कि वर्तमान समय में जन आंदोलन बन चुके हैं। बता दें हाल ही में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय जन शक्ति अभियान की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ें: Anil Vij: औरंगजेब को मानने वालों पर भड़के अनिल विज, बोले- पहले अपने बाप को कैदखाने में डालो और फिर...