Kurukshetra: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा वासी गुमथालागढू जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 25 लाख रुपए कीमत का 4 क्विंटल 64 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा आरोपी
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 12 जून को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुशील, धर्मबीर, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम अपराध की तलाश में थर्ड गेट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पर मौजूद थी। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मिजार्पुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को किरमच की तरफ से कैंटर आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके उससे नाम पता पूछा और जांच शुरू की।
कैंटर से बरामद की 4 क्विंटल 64 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैंटर चालक ने अपना नाम अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा वासी गुमथालागढू जिला कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने कैंटर की तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टो में भरा हुआ 4 क्विंटल 64 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद किया गया। पकड़े गए नशीले पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।