Logo
हरियाणा के कैथल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू किया गया। बदमाश पर 40 मामले दर्ज है और 5 हजार इनाम घोषित है। पुलिस आरोपी का अस्पताल में उपचार करवा रही है।

Kaithal: लूट की नीयत से सीएससी सेंटर संचालक पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए मुठभेड़ उपरांत थाना पूंडरी क्षेत्र से काबू किया गया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके कारण आरोपी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बहादुरी का परिचय देने वाली पुलिस टीम की एसपी द्वारा प्रशंसा करते हुए उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की थी नाकाबंदी

स्पेशल डिटेक्टिव युनिट कैथल प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार, एचसी तरसेम कुमार, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही हरीश कुमार व एचजीएच प्रवीण कुमार की टीम गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर रही थी। पुलिस टीम ने पूंडरी से गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद फरल की साइड से एक बाइक पर आए संदिग्ध अमित को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। बाइक पर सवार आरोपी अमित द्वारा पुलिस पार्टी पर कई फायर किए, जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी अमित के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, .32 बोर व एक देशी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए।

आरोपी को अस्पताल में करवाया भर्ती

आरोपी को जख्मी हालात में सरकारी अस्पताल कैथल ले जाया गया, जिसको बाद में करनाल कल्पना चावला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया। आरोपी अमित पर 40 से ज्यादा अभियोग दर्ज है, जिनमें लुट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या, स्नैचिंग व चोरी तथा अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहा है। आरोपी को पानीपत व अम्बाला की कोर्ट से लुट व स्नैचिंग की वारदातों में सजा भी हो चुकी है, जो जमानत पर आया हुआ था। आरोपी अमित जिला करनाल, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला में भी वांछित है जिसने फरारी के दौरान इन जिलों में कई लूट, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। इलाज उपरांत आरोपी को हिरासत में लेकर व्यापक पूछताछ की जाएगी।

5379487