Haryana Police: हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और पलवल समेत कई जिलों में रविवार से 'ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया।' इसके अंतर्गत पुलिस ने रविवार को बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए 400 से ज्यादा आरोपियों और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद में ये ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश पर चलाया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस की 138 टीमें गठित की गईं, जिसमें 524 पोलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
फरीदाबाद में 165 अपराधी गिरफ्तार
फरीदाबाद के मंडल में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने रविवार को 'ऑपरेशन आक्रमण' चलाया। पुलिस की 138 टीमें गठित की गईं, जिसमें 524 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान मंडल पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचने के लिए पैनी नजर बना रखी है। इस ऑपरेशन के तहत 165 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुछ अभी भी फरार हैं। इस ऑपरेशन को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश पर चलाया गया।
ये भी पढ़ें: हिसार में चलती कार में लगी आग, गाड़ी में एक महिला समेत तीन कर्मचारी थे सवार
52 आरोपी हुए गिरफ्तार
गठित टीमों ने घरों में चोरी करने वाले, वाहन चोरी करने वाले, नशा तस्कर, जुआ खेलने वाले, वांछित अपराधियों सहित 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ के पास से देसी कट्टा समेत, अवैध शराब की बोतलें आदि चीजें बरामद की गई हैं। साथ ही फरीदाबाद पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का अपराध होता है, तो अपराध और अपराधियों की सूचना देने के लिए तुरंत 112 डायल करें और कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 करें, या नजदीकी पुलिस थाने को इसकी जानकारी दें।
गुरुग्राम पुलिस भी हुई सतर्क
गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को 'ऑपरेशन आक्रमण' शहर में लागू किया। इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस ऑपरेशन के चलते अपराध में संलिप्त 118 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 48 अपराधियों को अदालत ने जमानत पर छोड़ा था जिसके बाद वह पेश नहीं हुए। इन आरोपियों के पास से 1013 देसी और 150 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली हैं। 98 बोतलें बियर भी शामिल है।
नूंह और पलवल में 100 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार
नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि, जिले में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए इस ऑपरेशन को चलाया गया है। इसके तहत नूंह में 42 टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों में 235 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। ये टीम जगह-जगह पर दबिश दी है, जिसमें 55 जहां लगभग 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में सिलेंडर ब्लास्ट: धमाके के बाद मच गई अफरा-तफरी, 7 झुग्गियां जलकर राख