Logo
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एस्कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मी ने चलती कार में खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने के बाद कार फतेहाबाद बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Fatehabad :  फतेहाबाद के सिरसा रोड पर बने फ्लाईओवर के समीप एक पुलिस कर्मचारी द्वारा चलती कार में सिर में गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे खुले एयरबैग पुलिस कर्मचारी के खून से सन गए। मृतक के सिर में गोली लगी है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुची और जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल सुनील कुमार निवासी हिसार के रूप में हुई है। मृतक पुलिस कर्मचारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात बताया गया है। पुलिस ने कार से एक पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि उसने चलती गाड़ी में खुद को गोली मारी है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।

 

ड्यूटी के लिए निकला था गांव से 

मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शनिवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने गांव चला गया था। रविवार सुबह वह अपनी कार में सवार होकर घर से वापस ड्यूटी पर सिरसा जा रहा था। पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि नेशनल हाइवे सिरसा रोड पर फ्लाईओवर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त खड़ी है और उसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुच गई और जांच पड़ताल की तो कार से मिले आईकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के तौर पर हुई और वह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट ड्यूटी मै तैनात था। पुलिस कर्मचारी का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने जांच में ड्राइविंग सीट पर ही एक पिस्टल भी बरामद की है वहीं कार का एयरबैग भी खून से लथपथ था। फ्लाईओवर पर दूर तक डिवाइडर पर गाड़ी टकराने के निशान भी थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस कर्मचारी ने चलती गाड़ी में गोली चली होगी, जिससे कार हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

 

5379487