Logo
हरियाणा के चंडीगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयोग की टीम हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पहुंची। चुनाव आयोग की टीम के साथ विभिन्न सियासी दलों के नेता मिले, साथ ही सुझाव और फीडबैक भी दिया।

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयोग की टीम हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पहुंची। चुनाव आयोग की टीम के साथ विभिन्न सियासी दलों के नेता मिले, साथ ही सुझाव और फीडबैक भी दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा के क्रम में यह बैठकें चल रही हैं। इस साल के अंत तक चार राज्यों में चुनाव की तैयारी है, जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड राज्य शामिल है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार में व्यस्त है, क्योंकि ये सभी राज्य अपने स्तर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जिसके बाद अब चुनाव आयोग भी सक्रिय होकर चुनावी राज्यों में तैयारी की समीक्षा कर रही हैं।

चुनाव आयोग ने दी जानकारी

चंडीगढ़ पहुंची चुनाव आयोग की टीम को लेकर चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू भी कुमार के साथ चुनावी राज्य में गए। चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आया है, जिसके लिए उन्होंने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस विपक्षी पार्टियों की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। यहां पर बता दें कि हरियाणा में मौजूदा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने जा रहा है। हरियाणा के लिए विधानसभा चुनाव से पहले का समय सही नहीं रहा, जहां हरियाणा में लोकसभा में भाजपा को झटका लग चुका है, वहीं अब विस चुनावों के लिए भाजपा नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है। चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में ताल ठोकने के लिए अपने-अपने मुद्दे पर कायम है।

jindal steel jindal logo
5379487