Pran Pratistha: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। देशभर में इस दिन जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को हरियाणा में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है। अधिसूचना के मुताबिक इस दिन प्रदेश के सभी दफ्तर दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। इसके बाद ही कोई काम होगा। बता दें कि हाफ डे का ऐलान करने वाले हरियाणा पहला प्रदेश नहीं है। बल्कि इससे पहले यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हाफ-डे का ऐलान किया जा चुका है।
22 जनवरी को प्रदेश में रहेगा ड्राई डे
हालही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 22 जनवरी को प्रदेशवासियों से राज्य में दीपोत्सव मनाने का भी आह्वान किया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को राज्य में सभी शराब की दुकानें बंद कर ड्राई डे रखने का फैसला लिया गया है। यह फैसला 22 जनवरी के धार्मिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। खास बात ये है कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेशभर के धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ और स्वच्छता कार्य का नेक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीजेपी के नेता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों से इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध भी किया था।
अनिल विज ने निकाली 'श्रीराम यात्रा'
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हालही में हरियाणा के अंबाला कैंट में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अगुवाई में भव्य “श्रीराम यात्रा” निकाली गई थी। सुभाष पार्क के पास से यह विशाल श्रीराम यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में लोगों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा शुरू करने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने लोगों से तामसिक और राजसिक भोजन त्यागने की अपील की थी।