Sonipat: शिक्षा विभाग इस बार राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट हर हाल में अच्छा चाहता है। इसलिए बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर जोर दिया जा रहा है। विभाग ने पहली प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद दो माह में ही दूसरी बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं लेने के लिए शेड़्यूल जारी कर दिया। परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होकर तीन फरवरी को खत्म होंगी। इन परीक्षाओं में विद्यार्थी को प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी शैक्षणिक स्थिति का आंकलन किया जाएगा। विद्यार्थी जिन विषयों में कमजोर होगा, उसी के अनुरूप वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
बोर्ड की 27 फरवरी से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग का प्रयास है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर किया जा सके। इसके लिए विभाग की तरफ से एक माह के अंतराल में दूसरी बार प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। स्कूलों में पहली प्री-बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की गई थी। परिणाम में विद्यार्थियों की जहां कमी रही, उनकी बेहतर तरीके से तैयारी करवाई गई, जिसके बाद अब दूसरी बार प्री बोर्ड परीक्षाएं ली जा रही है।
वार्षिक परीक्षा के पैटर्न पर तैयार होगा प्रश्नपत्र
द्वितीय प्री बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को वार्षिक परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र के पैटर्न के आधार पर तैयार कराया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों के मन से बोर्ड परीक्षाओं का डर खत्म किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंडशिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों व मुख्याध्यापकों को द्वितीय प्री बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल व जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।
जारी किया है 4 लाख 89 हजार का बजट
द्वितीय प्री बोर्ड परीक्षाएं भी ऑफलाइन माध्यम से होंगी। प्रश्नपत्र सभी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। स्कूल प्रमुख को अपने स्तर पर प्रश्नपत्र प्रिंट कराने होंगे। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का प्रबंध सुनिश्चित करना भी स्कूल की ही जिम्मेदारी होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से जिले के लिए करीब 4,89,420 रुपए का बजट जारी कर दिया है।
ये है प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया, जिसके अनुसार 24 जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, 25 जनवरी को विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, 29 जनवरी को गणित व अंग्रेजी, 30 जनवरी को हिंदी फाइन आर्ट, मनोविज्ञान, संगीत, कृषि व गणित, 31 जनवरी को संस्कृत चित्रकला, एनएसक्यूएफ- इतिहास, भौतिक विज्ञान, अकाउंटेंसी, 01 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, 2 फरवरी को भूगोल व रसायन विज्ञान, 3 फरवरी को अर्थशास्त्र, एनएसक्यूएफ विषय, संस्कृत व अन्य वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।