योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: प्रदेशभर के गांवों में सस्ती बिजली आपूर्ति और ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा के प्रयोग को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Energy Minister Anil Vij) ने विभागीय आला अफसरों, प्रबंध निदेशकों के साथ विस्तार से चर्चा की। गांवों में खाली पड़ी पंचायती जमीनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर कम से कम दिनभर सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस बारे में विभागीय आला-अफसरों से मंथन कर एक ही स्थान पर प्लांट लगाकर पूरे गांव को दिन में सस्ती बिजली देने की बात कही है। पहले चरण में कुछ गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की जा सकती है, जिसको सफलता मिलने के बाद में इसे पूरे प्रदेश के गांवों में विस्तार करने की तैयारी है।
परिवहन और श्रम विभाग में होंगे बड़े बदलाव
राज्य परिवहन विभाग (State Transport Department) में बडे़ बदलाव की तैयारी है। परिवहन विभाग में सभी बसों का विवरण कब खरीद हुई, कौन सा मॉडल है। इनमें कितनी बीएस-4 और बीएस -6 हैं। इन सभी का अपडेट मांगा गया है। मंत्री ने बस यात्रियों के लिए एक स्पेशल एप तैयार करने को कहा है, ताकि लोगों को उस एप को डाउनलोड करने के बाद बस की लोकेशन और समय आदि के लिए इंक्वायरी पर फोन नहीं करना पड़े, क्योंकि काल करने का सिस्टम बेहद ही पुराना व चलन से बाहर होने जा रहा है। बसों का बेडा बढ़ाने और अन्य कुछ अहम बदलावों को लेकर विज ने अफसरों से चर्चा की है। एसीएस अशोक खेमका को भी विभाग में बड़े बदलावों के लिए लिया गया है।
ईएसआई अस्पतालों की बदलेगी तस्वीर
श्रम विभाग (Labour Department) के अफसरों से मंत्री ने चर्चा कर श्रमिकों के कल्याण पर ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने और कुछ नए कदम उठाने के संकेत दिए हैं। ईएसआई अस्पतालों को लेकर भी गंभीर विज ने साफ कर दिया कि इनकी तस्वीर बदली जाएगी, क्योंकि फिलहाल की हालत से मंत्री संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में ईएसआई में उपचार के लिए आने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ होगा।